जोधपुर। गरीब बच्चों को फ्री में पढऩे एवं उनकी खानपान की व्यवस्था करने का जिम्मा जोधपुर में एक दंपती ने उठाया है। बाल शिक्षा विकास ट्रस्ट के नाम से एक संस्था का गठन किया गया है जो विभिन्न जगह घुमक्कड़, गरीब व असहाय बच्चों को पढऩे के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निशुल्क शिक्षा का त्रैमासिक, वार्षिक, एक कैंप की तरह शिक्षित कर रहा है।बाल शिक्षा विकास ट्रस्ट की व्यवस्थापक महक यादव ने बताया कि उन्हें इन गरीब बच्चों के बीच समय व्यतीत कर पढ़ाने से दिल को सुकून मिलता है। इस कार्य में उनके पति श्यामलाल भी सहयोग करते हैं। उनकी संस्था गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा देकर साक्षर बनाती हैं। मजदूरी के लिए विभिन्न जगह घूम घूम कर जीवन यापन करने वाले गाडिय़ां लौहार, बंजारा, भाट, कचरा बीनकर मजदूरी करने वालो के बच्चों को चिह्ननित करते हैं। उनके बच्चों को निशुल्क पढ़ाने के साथ ही उनके भोजन की भी व्यवस्था करते हैं।