5.2 C
New York
Sunday, January 12, 2025

जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेन रद्द, कई का रूट बदला

जोधपुर। डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण  28 दिसंबर तक जयपुर की ओर जाने और आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।  इस अवधि में मरुधर एक्सप्रेस तथा जोधपुर-जयपुर इंटर सिटी सुपरफास्ट आवागमन में कुछ ट्रिप रद्द रहेगी जबकि जोधपुर से चलने वाली कुछ दैनिक और साप्ताहिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल खंड के मध्य गोविंदी मारवाड़ से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण तथा फुलेरा यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य करवाए जाने के कारण इन यात्री ट्रेनों का आवागमन में संचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि इस रेल मार्ग के दोहरीकरण से ट्रेनें क्रॉसिंग में अटकेगी नही जिससे यात्रियों की राह आसान होगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों को अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व 139 रेल सहायता अथवा इंडियन रेलवे की साइट से अपनी ट्रेन की स्थिति का पता करने की सलाह दी है।उन्होंने बताया कि 12465/12466 भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 26 दिसंबर तथा इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप, 14801/14802, जोधपुर-अजमेर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 26 दिसंबर और इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप, 14854-64-66/14853/63/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 27 दिसंबर तक 6 ट्रिप तथा वाराणसी सिटी से 23 से 28 दिसंबर तक 6 ट्रिप, 20489/20490,बाड़मेर-मथुरा जंक्शन-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 23, 24 व 26 तथा मथुरा जंक्शन से 24, 25 व 27 दिसंबर को तीन ट्रिप, 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट आवगमन में 24 से 27 दिसंबर तक 4 ट्रिप रद्द रहेगी। वहीं 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आवागमन में 28 दिसंबर तक पहले से रद्द है।इसी तरह 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 24 से 27 दिसंबर तथा जैसलमेर से 24 से 26 दिसंबर तक आवागमन में रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते, 14645/14646 जैसलमेर-जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस जैसलमेर से 23, 25, 27 व 28 दिसंबर तथा जम्मूतवी से 23, 25 व 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते, 14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 व 27 दिसंबर तथा जम्मूतवी से 24 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते, 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर से 27 दिसंबर को जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़ -रेवाड़ी के रास्ते, 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बाड़मेर से डेगाना-रतनगढ़-चुरू-जयपुर के रास्ते, 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 दिसंबर को तथा दिल्ली से 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी के रास्ते, 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 व 26 दिसंबर तथा भगत की कोठी से 23 दिसंबर को आवागमन में जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना के रास्ते और22674 मनारगुड़ी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles