जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आज प्रबंधक पुरस्कार में स्काउट से रामगोपाल सांखला को सम्मानित किया गया।68 वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में स्काउट एवं गाइड के क्षेत्र में जोधपुर मंडल के आठ कर्मचारियों सतीश कुमार शर्मा, सुनील थानवी, कुंभाराम बाजिया, बने सिंह, सुरेश भाटी, राजेंद्र वैष्णव, मोहब्बत दान व सुनील प्रजापत को स्काउट एवं गाइड के सामूहिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।