जोधपुर। बिजली इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्कॉम (बेजोड़) की ओर से डीपीसी की मांग को लेकर शुक्रवार को डिस्कॉम एमडी कार्यालय के बाहर आज एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान डिस्कॉम के अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। साथ ही अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा।बेजोड के अध्यक्ष शीशपाल तांडी ने बताया कि बेजोड़ की ओर से वर्ष 2023-24 की लंबित डीपीसी करने को लेकर कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं। हाल ही में प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देकर डीपीसी की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया था। साथ ही डीपीसी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। इसी कड़ी में आज धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि डीपीसी नहीं होन से करीब सौ से अधिक कनिष्ठ अभियंताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लगभग 40 से अधिक वरिष्ठ अभियंताओं के पद रिक्त होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।