0.3 C
New York
Sunday, January 12, 2025

बाबा रामदेव के भजनों की सरिता बहाई

जोधपुर। अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ जोधपुर द्वारा सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी महाराज के सान्निध्य में बाबा रामदेव जुगल जोड़ी मंदिर राइका बाग में बाबा रामसा पीर की भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान द्वारा लगातार 365 दिवसीय भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम संयोजक प्रेम तापू व किशन फौजी ने बताया कि बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़, भजन गायक अनिल सैन देवड़ा, महेंद्र मणाई, मूलाराम सैन सहित कई भजन गायकों ने बाबा के भजनों की सरिता बहाई। इस अवसर पर प्रदीप निर्वाण, गणेश, प्रवीण सैन, डॉ. संजय मकवाना, डॉ. महेश भाटी, राजकीय अधिवक्ता शिव कुमार भाटी, कालूराम भाटी, मध्यप्रदेश केशकला बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, जगदीश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगदीश भाटी, जेठाराम इनाणिया, सुखदेव भुनाणा, दिनेश शेखासर, नरेंद्र पंवार, नयन चौहान, होमेश पंवार, विष्णु गहलोत, श्याम बाबू, अविनाश पलाड़ा, ओमप्रकाश भावला, भोपाल सिंह, लक्ष्मण टाक, कंवरलाल बेलवा, विष्णु शेखासर, भंवर लाल मुटाई सहित कई कार्यकर्ताओ का योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles