जोधपुर। राजपुरोहित सेवा न्यास की ओर से 24 दिसंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर जोधपुर में तैयारियों तेज हो गई है। समारोह में देश के सभी क्षेत्रों से लोग शिरकत करने वाले है।राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर के अध्यक्ष महेंद्रसिंह सेवड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज की 550 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले और हाल आरएएस फाइनल परीक्षा में पास करने वाले समाज के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। पूरा कार्यक्रम वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज के सान्निध्य में होगा। कार्यक्रम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटारियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आरएएस वैदांनीसिंह, अनिमेषसिंह धीरा, गजेंद्रसिंह, डॉ. अभयसिंह, बाबुसिंह, गोरधनसिंह सहित समाज के लोग शिरकत करेंगे।