जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नया परिसर स्थित लोक प्रशासन विभाग के परिसर में रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की ओर से विकलांगों के लिए रैंप और रैेलिंग निर्माण किया गया। इसका उद्घाटन एक सादे कार्यक्रम में किया गया।क्लब सचिव प्रिया कोठारी ने बताया कि रैंप का निर्माण होने से विकलांगों को काफी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन खंडेलवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ललित कुमार, शिप्रा वर्मा, कला संकाय डीन डॉ. सरोज कौशल, लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रो मीना बरडिया, मनोविज्ञान विभाग की डॉ अर्पिता कक्कड़ उपस्थिति रही।