जोधपुर। मरुधर नारी सशक्तिकरण (मनसा) एवं एम्स जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में गीता भवन स्थित नवल बस्ती के न्याति नोहरे में स्वास्थ्य परामर्श जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. रेहना ने अपनी टीम के साथ 108 लोगों की मधुमेह, रक्तचाप, नेत्र एवं अन्य विभिन्न रोगों की जांच कर परामर्श दिया गया।नवल नगर युवक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विक्रम महाराज ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मनसा की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा जांगिड़, उपाध्यक्ष प्रीति गोयल, महानगर से शिल्पा अग्रवाल, हिमाद्रि सोनी एवं धन्नपूर्णा गहलोत उपस्थित रही। शिविर में सेवा देने वाले एम्स अस्पताल के सभी डॉक्टरों का सम्मान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बस्ती की बच्चियों द्वारा गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शिविर में नवल बस्ती के निवासियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। युवा प्रकोष्ठ के सोहनलाल, पारस, विजेंद्र, रूपराज, श्याम, जीतू, रवि, विश्वास, काव्या, सुमित सहित अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।