जोधपुर। संत ललितप्रभ महाराज, चंद्रप्रभ महाराज एवं डॉ. मुनि शांतिप्रियसागर महाराज का उदयपुर में चातुर्मास पूर्ण करने के बाद 25 दिसम्बर को पाली शहर में आगमन होगा। उनका यहां 6 दिवसीय प्रवास होगा।प्रवचन माला के संयोजक आनंद कवाड़ ने बताया कि राष्ट्र संतों के पाली में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक महावीर नगर के अणुव्रत नगर मैदान में जीवन जीने की कला पर दिव्य सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन सुबह 9.15 से 11.15 बजे तक विशिष्ट प्रवचन होंगे। अपनी प्रभावी प्रवचन शैली के लिए पूरे देश भर में लोकप्रिय राष्ट्रसंत इन 6 दिवसीय प्रवचनों में जीवन निर्माण, व्यक्तित्व विकास, पारिवारिक प्रेम एवं धर्म अध्यात्म पर विशेष मार्गदर्शन देंगे। इससे पहले भी विगत जून माह में राष्ट्र संतों ने पाली में अपने प्रवचनों का आयोजन कर नगरवासियों को जीने की कला का पाठ पढ़ाया था। समारोह का आयोजन पवना देवी मदनलाल कवाड़ परिवार द्वारा किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर अमृत लाल आनंद कवाड़ परिवार द्वारा बैठक कर विशाल पांडाल निर्माण, वृद्धजनों के बैठने के लिए कुर्सिया, स्वागत, आवास, टेंट, प्रवचन स्थल, प्रचार प्रसार, निमंत्रण,जल और भोजन व्यवस्था, भजन संध्या सहित अन्य अलग- अलग समितियों का गठन कर सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इससे पूर्व राष्ट्र संत 24 एवं 25 दिसंबर को होने वाले तीर्थ यात्रा संघ महोत्सव में अपना सानिध्य प्रदान करेंगे।