-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

सीएमएचओ ने लिया अंगदान का संकल्प, आमजन को दिया संदेशसूचना सहायक ने भी दिव्यांगों कीतकलीफ से प्रेरित होकर लिया संकल्प

जोधपुर। अंगदान महादान अभियान को सफल बनाने के लिए जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने अनूठी पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लेकर आमजन को प्रेरित किया है।सीएमएचओ डॉ. पुरोहित ने कहा कि अंगदान कर दूसरों को जीवनदान दिया जा सकता है। सरकार द्वारा चलाए जा रही महत्वकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के साथ ही जिंदगी के बाद अंगदान करने का संकल्प ऑनलाइन प्राप्त कर सके है। इसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिक इस महादान अभियान में अपनी भागीदारी निभा सकते है।इसी तरह मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सूचना सहायक विजय चौहान ने अंगदान महादान अभियान में अपना अंगदान करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से उनके पास दिव्यांग व्यक्ति आते हैं तो उनकी पीड़ा को देखते हुए उनके मन में इच्छा जागृत हुई कि जिंदगी के बाद भी मेरे अंग जरूरतमंद के काम आए तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता, इसी के तहत उन्होंने जीवन के बाद अंगदान करने का संकल्प लिया है। उन्होंने अन्य नागरिकों से भी अपील की है कि आप भी इस महादान अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए जिंदगी के बाद भी लोगों के लिए जीवनदान देने के लिए सहयोगी बने।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles