जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र ग्रामीण में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 42 रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं होम्योपैथिक औषधियां देकर उन्हें लाभान्वित किया।शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत ने बताया कि शिविर में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. वृषाली बारब्दे के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. यशस्वी शाकद्विपीय, डॉ. प्रदीप कुमार झा़, नर्सिंग कर्मचारी नूर इस्लाम एवं सहायक रामेश्वर द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। इस शिविर में शीत ऋतु में होने वाली बीमारियां त्वचा की रूक्क्षता, एलर्जी, नजला, जुखाम, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा, निमोनिया, जोड़ों के विकार, बवासीर, गुर्द की पथरी, अपच्यता, महिलाओं में अनियमित मासिक चक्र, मोटापा, थायराइड सम्बन्धी रोग, बच्चों के रोग उल्टी, दस्त एवं बुखार इत्यादि से ग्रसित मरीजो को निशुल्क होम्योपैथिक औषधियां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में डॉ. प्रदीप कुमार झा ने जीवनशैली में बदलाव, सुपाच्य आहार एवं व्यायाम द्वारा सामान्य जीवनशैली सम्बन्धित रोगों का रोकथाम एवं होम्योपैथिक औषधियों द्वारा इनके निदान की जानकारी दी। डॉ. यशस्वी शाकद्विपीय ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु पौषक भोजन के सेवन, स्वास्थ्य-स्वच्छता का विशेष योगदान हैं। शिविर के दौरान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र ग्रामीण के प्रभारी धर्मेन्द्र एवं प्रशिक्षण केन्द्र के स्टाफ का सहयोग रहा।