जोधपुर। उड़ान फ़ाउंडेशन द्वारा ख़ुशियां बाटे अभियान के तहत बाल बसेरा में बच्चों के साथ खुशियां बांटी गई।
उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि समय-समय पर बच्चों की संस्थानों के लिए इस अभियान में सेवा कार्य किए जाते हैं। ख़ुशियां बांटे अभियान के तहत अन्य युवाओं के संगठनों व लोगों से जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की अपील की जा रही है। इस अवसर पर भरत जांगिड़, दुष्यंत व्यास, हरीश खन्ना भाऊ, कुणाल धनाडिया, आदित्य लोहिया, दिग्गज सिंह गौड़, भरत परिहार, गौरव परिहार, यश व्यास, भरत लोहिया, निलेश सोनी व अन्य मौजूद थे। बाल बसेरा संचालक दिनेश जोशी और भावना जोशी का अध्यक्ष वरुण धनाडिया व टीम का सेवा कार्यों के लिए स्वागत भी किया गया।