-1.4 C
New York
Friday, December 27, 2024

एबीवीपी ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शनकुलपति को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। एमपीईटी परीक्षा प्रक्रिया की जांच और सेमेस्टर एग्जाम करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शनिवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय स्रह्य केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन दिया।प्रदर्शन के दौरान छात्र नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी हैड ऑफिस स्थित कुलपति कार्यालय तक पहुंचे। यहां कुलपति को ज्ञापन सौंप कर फस्र्ट सेमेस्टर एग्जाम की डेट जल्दी जारी करने, एमपीइटी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाकर जांच कमेटी बिठाने की मांग की। आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में चहेतों को लाभ पहुंचाया गया। यदि इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन एक्शन नहीं लेता है तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। विवि इकाई अध्यक्ष मधुराज इंदा ने बताया नई सेमेस्टर प्रणाली यूनिवर्सिटी में लागू की गई है। इसमें सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है, लेकिन यूनिवर्सिटी की लापरवाही की वजह से छात्र असमंजस में है। यूनिवर्सिटी में फस्र्ट सेमेस्टर का कोर्स भी पूरा नहीं हो सका है। उसके एग्जाम भी नहीं हुए हैं लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से 4 जनवरी के एक आदेश जारी कर सेकंड सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू करवाने के निर्देश दिए है। इसके चलते छात्र उलझन में है। इकाई उपाध्यक्ष दिलीप राजपुरोहित ने बताया हमारी मांग यही है कि एमपीईटी भर्ती में घोटाला हुआ है। उसमें पारदर्शिता नहीं रखी गई। अपने चहेतों को लाभ देने के लिए इस प्रक्रिया में घोटाला कर उन्हे लाभ पहुंचाया गया। इसलिए ये भर्ती रद्द की जाए। इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की जाए। इसके लिए कुलपति को तीन दिन का समय दिया है। यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो एबीवीपी की और से उग्र आंदोलन भी छात्रहित में किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles