जोधपुर। चौथी सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में जोधपुर जिले के बुधनगर ग्राम पंचायत के रितिक बिश्नोई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, जिसके आधार पर रितिक का चयन आगामी जनवरी माह में तीन इवेंट में खेलो इंडिया में सुनिश्चित किया गया है।
जालंधर से जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर रितिक बिश्नोई व पूरी टीम का साफा, माल्यार्पण व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया। रितिक बिश्नोई ने रमेशचंद्र जाणी के मार्गदर्शन एवं योगासना के जोधपुर जिला सचिव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गजराज शेखावत व यशदीप कच्छावाह के निर्देशन में तैयारी की। रितिक बिश्नोई एवं कोच ने जनरल योगासन भारत के सचिव जयदीप आर्य का आभार व्यक्त किया।