जोधपुर। वूमेन पावर सोसायटी जयपुर की ओर से आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह में जोधपुर की समाजसेविका व रक्तदाता नीतू विधानी को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा जाएगा।
नीतू विधानी ने पिछले कई वर्षों से सामाजिक सरोकार निभाते हुए रक्तदान, पौधारोपण, महिला शिक्षा, कच्ची बस्तियों में सेवा, वृद्धाश्रम में आर्थिक मदद, महिला रोजगार प्रशिक्षण शिविर, चिकित्सा शिविर, डायबिटिज जागरुकता शिविर आयोजित किए है।