-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

प्रतिस्पर्धा बच्चों की छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर

जोधपुर। प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को उनके कौशल  और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं। प्रतियोगी वातावरण से बच्चों में आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ता है जो उनकी छुपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है। कुड़ी स्थित ड्यूनवुड्स वल्र्ड स्कूल में आयोजित इन-हाउस कॉम्पिटिशन कार्यक्रम में ये विचार स्कूल की संस्थापिका मंजू शर्मा ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि बच्चे सबसे ज्यादा उस वातावरण से सीखते हैं, जो उन्हें विद्यालय या घर में उपलब्ध कराया जाता है। विद्यालय में शैक्षणिक सत्र के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं ऐसे ही सीखने और प्रशिक्षित करने के वातावरण का निर्माण करने का प्रयास होती है। इन-हाउस कॉम्पिटिशन में चैस, लैमन रेस, जलेबी रेस, डांस और फैशन शो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। चैस में अनमोल और राहुल प्रजापत प्रथम, हार्दिक शर्मा और अनुराग कुमार द्वितीय, लैमन रेस में विराट सुथार प्रथम, वाजिद खान, रौनक विश्नोई और फरहान खान द्वितीय, तमन्ना प्रजापत, सुहानी जांगिड़, रवीना वर्मा, नवीन गोदारा और शिवाकांत तृतीय स्थान पर रहे जबकि जलेबी रेस में चौथी कक्षा में निरुपमा प्रजापत प्रथम, प्रतीक मंडल द्वितीय और विराट सुथार तृतीय स्थान पर, तीसरी कक्षा में तमन्ना प्रजापत प्रथम, लक्की कुशवाहा द्वितीय, पूर्णिमा शर्मा एवं निहारिका चौहान तृतीय स्थान पर विजयी रहे जबकि दूसरी कक्षा में वाजिद खान प्रथम, अनन्या पांडे द्वितीय और हिमांशी भाटी तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम से अभिनव पांडे प्रथम और विशाल पनूसा दूसरे स्थान पर रहे जबकि केजी कक्षा में जलेबी रेस में नवीन गोदारा प्रथम, परीक्षित चौहान दूसरे और सिद्धान्त बवाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डांस में कक्षा आठ से शबनम बानो प्रथम, कक्षा छह से पूर्वी कुमारी प्रथम, कक्षा पांच से नविया जैन प्रथम और ईशा पांडे द्वितीय, तीसरी कक्षा से निहारिका चौहान प्रथम और राधिका कंवर और लक्की चौहान दूसरे स्थान पर, दूसरी कक्षा से अनन्या पांडे प्रथम, हिमांशी भाटी दूसरे और कनिष्का तीसरे स्थान पर रहे।  कार्यक्रम में मोटीवेशनल स्पीकर और साहित्यकार मुकेश मांडण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन में आरती कुशवाह, विनोद संपत, सिमरन खंडेलवाल, रेनू गहलोत, गार्गी ओझा और हिना का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गार्गी ओझा ने किया जबकि विनोद संपत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles