जोधपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुमित्रा सेवा संस्थान की ओर से दिवंगत सुमित्रा देवी चौधरी की जयंती के उपलक्ष में 25 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर अस्सी फीट रोड पर आयोजित होगा। शहरवासियों को शिविर में आमंत्रित करने और रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज शिविर स्थल से मुख्य मार्ग होते हुए मेडिकल चौराहे तक रैली निकाली निकाली गई।
आयोजनकर्ता जयवीर चौधरी ने बताया कि उसकी बहन सुमित्रा चौधरी वर्ष 2012 में दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई थी। अस्पताल ले जाने पर रक्त की जरूरत पड़ी लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद रक्त नहीं जुटा सके और उसकी मृत्यु हो गई। रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए रक्त एकत्रित करने का अभियान शुरू किया गया था जो लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि सुमित्रा सेवा संस्थान के बैनर तले आगामी 25 दिसबर को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसमें रक्तदाताओं को आमंत्रित करने के लिए आज आज युवाओं ने पैदल, दुपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ रैली निकाली।
चौधरी ने बताया कि गत वर्ष 2022 में 11 हजार 153 यूनिट रक्तदान करके विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। इस वर्ष भी 15 हजार रक्तदाताओ के रक्तदान करने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम भी उपस्थित रहेगी। शिविर में शहर ही नहीं गांव से भी लोगों को प्रेरित कर लाने का टारगेट है। इसके अलावा ऑनलाइन पंजीयन भी करवाए जा रहे हैं।