जोधपुर। गीता भवन के सामने महर्षि नवल नगर स्थित सामुदायिक भवन में स्वर्गीय राजकुमारी बारासा की पुण्यतिथि पर सत्संग व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सत्संग कार्यक्रम में भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्री नवल सत्संग मंडल द्वारा अतिथियों व संतों का सम्मान किया गया जिसमें नवल संप्रदाय के गुरुगादिपति सुनील महाराज, महंत लादूराम जोड़, कबीर संप्रदाय के गादीपति सोहनलाल पंडित, मठाधीश चुन्नीलाल टाक, संत मंगतूराम ड़ंडोरिया, विक्रम महाराज और संचालनकर्ता महंत अनिल नाथ महाराज तेजी का श्री नवल मंडल सत्संग के अध्यक्ष कैलाश महाराज तंबोली द्वारा सभी का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जोधपुर सत्संग समाज के सैकड़ो भक्तों ने सत्संग का लाभ लिया। अंत में राजेश बारासा ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापित धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मेहरबान हंस, सुंदर महाराज, राजेश चांगरा मनोहरलाल घारू आदि ने सहयोग किया।