आर्य वीर दल राजस्थान का शीतकालीन आवासीय प्रांतीय योग , व्यायाम प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास एवम चरित्र निर्माण शिविर 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन जोधपुर में होगा । आर्य वीर दल जोधपुर के जिला संचालक एवम शिविर सह संयोजक डा . महेश परिहार ने बताया कि इस शीतकालीन शिविर के बैनर का विमोचन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के सचिव व जिला न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू एवम स्मृति न्यास प्रधान व शिविर संयोजक विजय सिंह भाटी ,आर्य वीर दल जोधपुर संभाग संचालक वीरेंद्र जांगिड़, एल . पी , वर्मा द्वारा किया गया । शिविर में स्वास्थ्य रक्षा हेतु आर्य वीरों को जूडो कराटे, लाठी ,तलवार , भाला, मल्लखंब, योगासन, प्राणायाम , दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, सैनिक शिक्षा, जिम्नास्टिक एवम आत्मिक उन्नति एवम संस्कारों के बीजारोपण ,चरित्र निर्माण हेतु वैदिक विद्वानों के सानिध्य में बौद्धिक ज्ञान दिया जायेगा । सोमवार सुबह 10 बजे प्रधान विजय सिंह भाटी द्वारा
ध्वजारोहण कर शिविर का विधिवत रूप से संचालन किया जायेगा ।