जोधपुर के नेहरू पार्क स्थित डॉक्टर मदन सावित्री डागा साहित्य भवन में रविवार को शब्द-ए-सफ़र ओपन माइक इवेंट का आयोजन किया गया। शब्द-ए-सफ़र की फाउंडर शुभलक्ष्मी अमित पुरोहित ने बताया कि इस इवेंट में महिलाओ और बालिकाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस इवेंट के तहत कविता, गजल, गायन, स्टैंड अप कॉमेडी आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गए। कार्यक्रम के दौरान कवियत्री शिवानी पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। वही कार्यक्रम के दौरान अक्षिता कच्छवाहा द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।