जोधपुर। द रॉयल ग्रुप जोधपुर द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 786 युवाओं रक्तदान किया।द रॉयल ग्रुप जोधपुर के अध्यक्ष वसीम अकरम ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस साल भी द रॉयल ग्रुप जोधपुर द्वारा 9वाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 दिसम्बर, रविवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक गोविन्दम वाटिका सिवांचीगेट गड्डी प्रांग्रण में किया गया। शिविर में करीब 786 रक्ताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के दौरान उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक, मथुरदास माथुर अस्पताल, महात्मा गाँधी ब्लड बैंक स्टॉफ का सहरानीय सहयोग रहा।शिविर में द रॉयल ग्रुप जोधपुर के वसीम अकरम, तौसिफ भाटी, सनवर खान जेडीआर, आसिफ जेडीआर, फुरकान देवड़ा, प्रवक्ता व मंच संचालन वसीम अख्तर, अली चौहान, सचिव साजिद भाटी, मीडिया प्रभारी वासिद देवड़ा, बिलाल अहमद, आदिल, समीर जेडीआर, तहज़ीब, साजिद सज्जू, जावेद, अरमान मलिक, शाहिद भाटी, सिद् चौहान, तौसिफ, शाहबाज रानू, वसीम खान, सालीक, शाहरूक सहित सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। आये हुए सभी रक्तदाताओं का द रॉयल ग्रुप ने उपहार स्वरूप हैलमेट भेंटकर उनका आभार व धन्यवाद दिया उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ।