-10 C
New York
Wednesday, January 22, 2025

मेहनत और लगन ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने का मूलमंत्र – आर एल मीणा

जोधपुर । कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी एवं छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु आर एल मीणा निवर्तमान- प्रधान मुख्य वन संरक्षक, गुजरात का व्याख्यान हुआ जिसमें मीणा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए से लगातार मेहनत लगन का होना अति आवश्यक है। असफल होने से घबराना नही चाहिए क्योकि सफलता प्राप्त करने के लिए आपकी कमजोरी को आपको पता होना जरूरी तथा उन्होंने बताया कि आप अपना आकलन जन्म से नहीं कर्म से पूरी तथा कमी भी आप अपने आप को पुसरा से कम नही समझो लेकिन दूसरों से कभी तुलना भी मत करो आप अपना कर्म करते रही सफलता अवश्य मिलेगी कॉलेज निर्देशकप्रो संगीता लुंकड़ ने मीणा का आभार व्यक्त । भौतिक शास्त्र प्रभारी डा. एस एम मीणा ने कार्यक्रम के अन्त में सभी को धन्यवाद दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles