युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था योगासन भारत के सेक्रेटरी जनरल आदरणीय डॉ. जयदीप आर्य जी के मार्गदर्शन में चतुर्थ सब जूनियर और जूनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-24 का लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी , जालंधर पंजाब मे सफलता पूर्वक संपन्न हुई । समापन समारोह में सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब केसरी समूह के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी ने शामिल होकर आशीर्वाद दिया। आज के आयोजन में विशिष्ट अतिथि डॉ . ईश्वर भारद्वाज , पी. एच.डी., डीन – देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार , उत्तराखंड और श्रीमती लक्ष्मी कांता चावला , पूर्व कैबिनेट मंत्री ने इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने योगासन खेल को गौरव बताते हुए प्रत्येक खिलाड़ी , कोच , टीम मैनेजर,सपोर्टिंग स्टाफ एवं टेक्निकल ऑफिशियल्स आदि को आशीर्वाद दिया। योगासन भारत के माननीय सेक्रेटरी जनरल आदरणीय डॉ. जयदीप आर्य जी ने योगासन भारत परिवार के सदस्यों सहित सभी प्रतिभागियों को स्नेहिल शुभकामनाओं के साथ साथ आशीर्वाद प्रदान किया । योगासन भारत के कोषाध्यक्ष श्री रचित कौशिक जी ने अपनी कार्यकुशलता और वाणी से समापन कार्यक्रम प्रबंधन कुशलतापूर्वक संपन्न किया। इस प्रतियोगीता मे राजस्थान टीम ने आदरणीय सचिव महोदय संदीप कासनीया के मार्गदर्शन मे अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया टीम ने 3 अलग अलग केटेगरी मे पदक हासिल किया,राजस्थान के लिये जोधपुर के रितिक विश्नोई ने जूनियर आयु वर्ग मे ट्रेडिशनल योगासन मे रजत पदक जीता,जोधपुर की ही मेघा विश्नोई व डॉली ने जूनियर आयु वर्ग मे आर्टिसटिक पेयर मे रजत पदक जीता,जूनियर आयु वर्ग मे ही जोधपुर के रणवीर व उज्ज्वल ने रिद्मिक पेयर मे कांस्य पदक जीता,राजस्थान टीम मे जोधपुर के ही रितिक विश्नोई,मेघा विश्नोई,डोली,रणवीर,उज्ज्वल, लेखिका चोधरी,अंजलि विश्नोई,परिणीती विश्नोई,ख्याति पालीवाल का चयन जनवरी मे होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे हुआ है,टीम कोच यशदीप कच्छावाह,अर्जुन परिहार व टीम मैनेजर धर्मेन्द्र रघुवंशी थे,टीम का जोधपुर पहुंचने पर जिला योगासन खेल संघ योगासन जोधपुर के अध्यक्ष जयवर्धन सिंह उचियारडा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भावना कानूनगो,सचिव गजराज सिंह शेखावत,सह सचिव धीरेन्द्र सिंह चांदावत,महिला पतंजली योग समिति की राज्य प्रभारी(मीडिया) अमिता राठौड़,खिलाडियो के माता पिता व खेल प्रेमियो ने टीम का भव्य स्वागत किया।