जोधपुर। महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन न्यास जोधपुर के तत्वावधान में चल रहे आर्य वीर दल राजस्थान के प्रांतीय शीतकालीन आवासीय शिविर के तीसरे दिन आर्य वीरों को सुबह योग, आसन, सर्वांगसुंदर व्यायाम, जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।शिविर के मुख्य शिक्षक भागचंद आर्य के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षकों दिनेश आर्य, जीवन आर्य, सन्नी आर्य, प्रतीक आर्य, पवन आर्य, रुद्राक्ष आर्य, सुनील आर्य द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आर्य वीर दल जोधपुर के जिला संचालक एवं शिविर सह संयोजक डॉ. महेश परिहार ने बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण के बाद आर्य वीरों ने प्रांतीय संचालक भवदेव शास्त्री के ब्रह्मत्व में दैनिक यज्ञ का प्रशिक्षण प्राप्त किया। दोपहर में भोजन करने से पूर्व भोजन मंत्र बोलकर आर्यवीरों को प्राचीन भारतीय संस्कृति और ऋषि मुनियों के आश्रम व्यवस्था के अनुरूप अनुशासित व चरित्रवान ब्रह्मचारी बनने की प्रेरणा दी गई।