जोधपुर। जादू की दुनिया में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर विनोद कौशिक को बंगाल के हावड़ा में हावड़ा मैजिक सर्किल द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय जादू सम्मेलन मैजिक मीट 2023 में जादू के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य व योगदान और जादू कला को बढ़ावा देने पर सम्मानित किया गया।जादूगर कौशिक को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। अगले साल आईबीएम दिल्ली द्वारा सितम्बर में होने वाले विश्वस्तरीय जादू सम्मेलन में जादूगर कौशिक को ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है जो कि राजस्थान और जोधपुर के लिए गर्व की बात है।