अस्पतालों में की मॉकड्रिल, आक्सीजन प्लांट, आईसीयू बैड व अन्य सुविधाओं का लिया जायजाजोधपुर। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के खतरे से लडऩे के लिए सभी हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह मॉक ड्रिल हुई। जोधपुर के एमडीएम सहित अन्य हॉस्पिटल में भी मेडिकल ऑफिसर ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान विभाग के सभी टेक्निकल कर्मचारी व डॉक्टर भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे पर कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।एमडीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि सुबह हॉस्पिटल में एसीएमएचओ व उसकी टीम की मौजूदगी में कोरोना वार्ड व उससे जुड़ी हुई सभी सुविधाओं की जांच की गई है। सबसे पहले टीम ने हॉस्पिटल में संचालित हो रहे आक्सीजन प्लांट की जांच की। यहां पर उन्होंने प्लांट द्वारा बनाई जाने की क्षमता का परीक्षण किया। इसके बाद हॉस्पिटल में रिजर्व किए गए तीन वार्ड का भी निरीक्षण किया। डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि हॉस्पिटल में इस सीजन की यह तीसरी मॉकड्रिल है। आगे भी हर 10 दिन बाद ऐसे ही मॉकड्रिल की जाएगी। ताकि समय-समय पर हॉस्पिटल में कर्मचारियों की तैयारियों का जायजा लिया जा सके। सबसे बड़ी बात यह है कि हॉस्पिटल के अधिकारियों के अलावा थर्ड पार्टी के रूप में सीएमएचओ व प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में आईसीयू के 50 बैड व 300 बैड जनरल वार्ड के रिजर्व किए गए है।