जोधपुर। पत्रकारिता विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर डॉ. देवेंद्र कुमार को समाज बंधुओं ने पुष्प हार पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही सामाजिक विषयों पर स्वस्थ परिचर्चा की।परिचर्चा में सामाजिक कुरीतियों मिटाकर समाज में बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने की चर्चा की गई। सभी ने अपने-अपने सुझाव एवं विचारों से संबोधित किया। समाज में एकता प्रेम और आधार को कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर सरकारी सेवानिवृत वरिष्ठ समाज सेवक जोहरी लाल चौहान, उद्यमी जोधाराम राठौड़, शिक्षाविद डॉ. रामदयाल सागर, पीटीआई प्रदीप पंवार, रेलवे गार्ड कल्याण पंवार, किशन पंवार, कैलाश पंवार, मोहन भाटी, बीजूलाल सोलंकी, कमल किशोर, मनोज भाटी, पंकज सागर आदि मौजूद रहे। डॉ. देवेंद्र कुमार ने बधाई शुभकामना देने पर सभी वरिष्ठ समाज सेवकों का आभार व्यक्त किया।