जोधपुर। शहर में दाधीच समाज के चुनाव के लिए प्रचार व जनसंपर्क शुरू हो गया है।प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि जोधपुर दाधीच समाज सेवा समिति के सम्भाग के चुनाव के लिए पवन आसोपा ने अपने पैनल सहित बावरला धाम बालाजी मंदिर में दर्शन कर चुनाव प्रचार की शुरुआत किया। आसोपा ने बावरला धाम के सन्त प्रपन्नाचार्य महाराज के दर्शन किए व त्यागी महाराज से आशीर्वाद लिया। पीठाधीश्वर त्यागी महाराज ने कहा कि समाज के चुनाव में खड़े हुए हैं तो हमेशा समाज के साथ रहे और समाज सेवा करे। यही सेवा जीत की तरफ ले जाएगी। पवन आसोपा ने महाराज को आश्वासन दिया कि समाज सेवा में उनका पैनल हमेशा आगे रहेगा। आसोपा के साथ पैनल के पदाधिकारी घनश्याम तिवाड़ी, हरिप्रकाश खारडा, विकास दाधीच, राजेंद्र करेशिया, विकास करेशिय,ा रवि प्रकाश दाधीच, हेमन्त जोशी, महेन्द्र दाधीच, टाइगर लाल चन्द दाधीच आदि मौजूद थे।