जोधपुर। 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी जिमनास्टिक प्रतियोगिता में पदक जीत कर लौटने पर खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों का जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
प्रशिक्षक यशपाल सिंह खींची ने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय जिमनास्टिक प्रतियोगिता मे राजस्थान दल के 17 वर्ष छात्र वर्ग मे पुलकित प्रजापत ने टेबल वॉल्ट पर गोल्ड मेडल और फ्लोर इवेंट पर ब्रांज मेडल जीता, 19 वर्ष छात्र वर्ग में हितेश गोस्वामी ने फ्लोर इवेंट पर ब्रोंज मेडल जीता। 14 वर्ष छात्र वर्ग में हर्ष चावरिया ने पॉमल्ड हॉर्स इवेंट मे ब्रॉन्ज मेडल जीता एवं राजस्थान दल के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न वर्गों में एक दर्जन खिलाडिय़ों ने क्वालीफाई किया जो आज तक की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक रिकॉर्ड है। चीफ डे मिशन एवं राउमावि कुई इन्दा के प्रधानाचार्य सुनीता वर्गी के नेतृत्व में राजस्थान दल ने दिल्ली मे आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता परचम फहराया। दल के साथ प्रशिक्षक कैलाश परिहार, संतोष कुमार नायक, देवेंद्र परिहार, अनीशा टाक, सुमित्रा चौधरी, भोम सिंह, भोम सिंह, नीतू जांगिड़, एवं विजेता चौहान थे जिन्होंने अथक परिश्रम कर खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार किया।