जोधपुर। मारवाड़ किन्नर समाज ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बाहरी किन्नरों के खिलाफ रोक लगाने व कार्यवाही करने की मांग की है।मारवाड़ किन्नर समाज की गादीपति सरोज मासी ने बताया कि शीतला माता मन्दिर के पास कागा क्षेत्र में रहने वाली तथाकथित बाहरी किन्नर गौरी विभिन्न कारणों एवं राजनीतिवश मारवाड़ किन्नर समाज की गादीपति पर अपना हक व कब्जा करना चाहती है। बाहरी गौरी किन्नर अपने तथाकथित कुछ आठ-दस चेलों के साथ तमाम गलत गतिविधियों वेश्यावृति, शराब बेचना, जुआ, लड़कियों को भगाने, अवैध कारोबार करने में लिप्त है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ समय से मारवाड़ के जजमानों द्वारा शिकायत की जा रही है कि कुछ बाहरी आवारा, बदमाश, झगड़ालु किस्म के किन्नर गौरी, संध्या, जान्हवी, मंजु आदि जजमानों के घर पर शुभ अवसरों पर जाकर जबरन अवैध धन वसूली कर रहे है और रुपए नहीं देने पर अभद्र व्यवहार कर मारपीट करते है। इससे मारवाड़ किन्नर समाज भी इन बाहरी किन्नरों की वजह से बदनाम हो रहा है। ज्ञापन में इन बाहरी किन्नरों व इनके साथी पुरुषों व महिलाओं के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान दासु भुआ, कान्ता भुआ सहित कई किन्नर मौजूद रहे।