जोधपुर। स्वामी गोविंददेव गिरी द्वारा संस्थापित गीता परिवार प्रणीत गीता बाल संस्कार केंद्र पर गीता जयंती के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम हुए।गीता परिवार की जोधपुर शाखा मे शनिचरजी के थान स्थित गीता बाल संस्कार केंद्र पर साधकों द्वारा गीता का पारायण किया गया। मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती महोत्सव मनाया जाता है जो कि गीता परिवार अखण्ड गीता पारायण पाठ करके मनाया गया। इसमें करीब एक लाख साधकों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुए गीता के पारायण पाठ से समूचे वातावरण को धर्ममय बना दिया गया। स्वामी गोविन्द देव गिरि के सान्निध्य में सामूहिक पारायण पाठ किया गया । जोधपुर शाखा में गीता परिवार के कार्यकर्ताओं और साधकों द्वारा गीता पारायण किया गया। मुख्य रूप से गीता परिवार के नागौर से आए बजरंग सिंह, जोधपुर जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष मंजू सोनी, सचिव चंद्रप्रकाश झंवर, कोषाध्यक्ष कांता करवा, उपाध्यक्ष हेमा शर्मा, उमा झंवर, सह सचिव शीतल सांखला ने पाठ किया। दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में पाठ के पश्चात हनुमान चालीसा पठन तथा गीता की आरती की गई।