जोधपुर। लूणी क्षेत्र के राकेश चौधरी व सुमन सियाग का 67वीं राष्ट्रीय स्तर पर हाई जंप एथलीट्स चैंपियनशिप में चयन हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी लगातार तीन बार नेशनल प्रतियोगिता के लिए चुने जा चुके है।उतेसर गांव के रहने वाले दोनों खिलाडिय़ों का अंडर-19 वर्ष नेशनल स्कूल गेम एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन हुआ है। अब यह दोनों खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 28 से 30 दिसम्बर तक महाराष्ट्र के कोल्हापुर में खेली जाने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ओमप्रकाश ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। गंगाराम खेल अकादमी से लगातार प्रशिक्षण लेकर कड़ी मेहनत और लगन से अपने प्रदेश, गांव व माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रवण कुमार कुमार, लूणाराम सियाग, भलाराम गोदारा, उपसरपंच भंवराराम गोदारा, जयरूपराम आदि गणमान्य लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।