जोधपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आशुतोष पार्क चौपासनी में चल रहे पांच दिवसीय शीतकालीन शिविर के तीसरे दिन फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया।प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शिविर के तृतीय दिवस का आरंभ व्यायाम से किया गया जिसमें बच्चों से विभिन्न प्रकार के अभियान व योग करवाया गए। साथ ही फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, आइंस्टीन, महाराणा प्रताप, किरण बेदी, अवनि चतुर्वेदी तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि का वेश धारण कर देशभक्ति का संदेश दिया। यह प्रतियोगिता करवाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को खुद को हर क्षेत्र में श्रेष्ठ बनाना था। जोधपुर शाखा की साध्वी पूनम भारती ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ऐसी शिक्षा भी मिले जिससे मनुष्य का भीतरी विकास हो सके, अध्यात्म जो हमारी भारतीय संस्कृति का मूल है उसे हम अपने जीवन पर लागू कर पाए। भारतीय संस्कृति एक ऐसी संस्कृति है जो अनेकों आपदाओं के बाद भी चट्टान की तरह खड़ी है इसका एकमात्र कारण यह है कि हमारी भारतीय संस्कृति का आधार अध्यात्म है।