जोधपुर। भगवान बुद्ध को समर्पित जोधपुर शाक्य समाज की अग्रणी संस्था श्री शाक्य सभा की 75वीं हीरक जयंती समारोह मोटर मर्चेन्ट हॉल सरदारपुरा में मनाया गया।दौलतराम शाक्य ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर, कोटा, दिल्ली, अजमेर, उदयपुर एवं अन्य प्रान्तों के महानुभावों की उपस्थिति रही। समारोह में समाज सेवा में योगदान देने वालें एवं उच्च शिक्षा प्राप्त प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष हिरालाल शाक्य द्वारा की गई।