जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा जिला प्रशासन और सोसाइटी फॉर ह्यूमन ट्रांसपोर्टेशन एंड रिसर्च के सहयोग से सुगन आईटीआई फलोदी में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना पर मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी पूर्व प्रचार कार्यक्रम के तहत पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।मल्टीमीडिया प्रदर्शनी की पूर्व तैयारी को लेकर फलोदी उपखंड अधिकारी अर्चना व्यास के अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मीटिंग को संबोधित करते हुए व्यास ने बताया कि कड़ी प्रतियोगिता वाले इस दौर में सूचना सबसे बड़ी सम्पत्ति है। जिसके पास पर्याप्त जानकारी है, वह हर तरह की प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सकता है। इस दृष्टि से केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा सुगन आईटीआई फलोदी के सभाकक्ष में मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है जो आमजन के साथ विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के केआर सोनी ने मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के पूर्व प्रचार के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में एस एच टी आर संस्थान के प्राचार्य संजय ने पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।