जोधपुर। राजस्थान आट्या-पाट्या फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित 34वीं आट्या-पाट्या स्टेट चैम्पियनशिप से 12 योग्य खिलाडिय़ों का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है।टीम में श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से दस योग्य छात्र खिलाडिय़ों का चयन नेशनल चैम्पियनशिप पांडिचेरी के लिए हुआ। यह चैम्पियनशिप 30 दिसम्बर तक पांडिचेरी में आयोजित होने जा रही है। ये चयनित प्रतियोगी पांडिचेरी के लिए रवाना हुए। टीम में दुर्गेश, किशनाराम, रतनसिंह, ताजाराम, राकेश प्रजापत, मुकेश, खूमाराम, बजरंग, नैनाराम, भानु प्रकाश शामिल है। ये प्रतियागी प्रशिक्षक खुमाराम एवं टीम मैनेजर पूनाराम के मार्गदर्शन में पांडिचेरी नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने रवाना हुए।