जोधपुर। आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित बैंक मित्रों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। प्रशिक्षण के समापन में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।समारोह में आरसेटी के संयुक्त निदेशक सुष्मिता चक्रवर्ती ने प्रशिक्षणर्थियों को बताया कि हमे कठिन परिश्रम करना होगा, तभी देश का विकास होगा। प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार से जुडऩे के लिए अनुभव बताए। उन्होंने बताया कि आईसीआईसीआई आरसेटी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय का राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का एक भाग है, जो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रायोजित एवं आईसीआईसीआई फाउन्डेशन द्वारा समावे विकास के लिये संचालित है। आरसेटी प्रोग्राम मैनेजर जितेश आडवानी ने बताया कि व्यक्तिगत व सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने में कौषल प्रशिक्षण अतिमहत्वपूर्ण है। सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है जब आप आत्म-विश्वास के साथ सही दिशा में प्रयास करें व तर्कसंगत व चरणबद्ध योजना तैयार करें। समारोह में आरसेटी के प्रशिक्षक समन्वयक अक्षय कौशिक ने प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण का महत्व समझाते हुए समय प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व प्रशिक्षण से सबंधित रोजगार की जानकारी दी। समारोह में दिलीप अरोड़ा, सत्यनारायण रांकावत इत्यादि उपस्थित थे।