जोधपुर। भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही हैं। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत धवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भांडू कलां एवं खुडाला में शिविर आयोजित हुआ।ग्राम पंचायत भांडू कलां में लूणी विधायक जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक पटेल ने उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। पटेल ने शिविर में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं को समीक्षा की और योजनाओं में पात्र वंचित परिवारों का चिन्हीकरण कर तुरंत योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देशित किया। धवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भांडू कलां एवं खुडाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार रथ पहुंचने पर स्वागत समिति व आमजन ने पारंपरिक तरीके से प्रचार रथ का स्वागत किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित आमजन को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में प्रधान गोविंद राम, जिला परिषद सदस्य पप्पू सिंह उदावत,विकास अधिकारी धवा ओमप्रकाश चौधरी, तहसीलदार जगदीश कुमार विश्नोई एवं पंचायत प्रसार अधिकारी राजेंद्र सोनी एवं पर्वतसिंह सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।