जोधपुर। शहर में चल रहे यूथ फेस्टिवल के तहत दूसरे दिन कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं श्री पुष्टिकर श्री रूपा देवी महिला महाविद्यालय में हुई।स्टूडेंट इनोवेशन नेटवर्क के सीईओ हर्षवर्धन ने बताया कि कप ऑफ एक्सीलेंस के कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता, ऑक्शन फ्रेन्जी, शैक्षिक क्विज, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, गॉड ऑफ इजिप्ट और ओरिगेमी प्रतियोगिता जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने और सॉफ्ट स्किल्स को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच नेटवर्किंग और सहकारिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन डीजे पार्टी के साथ हुआ।