जोधपुर। एसआईएन कप ऑफ एक्सीलेंस जोधपुर 2023 के लिए गुरुवार को सुबह शहर में बाइक रैली निकाली गई। रैली में बाइक राइडर्स ने शामिल होकर इसे एक यादगार क्षण बनाया।
रैली में मुख्य आयोजक एसआईएन के सीईओ हर्षवर्धन पुरोहित, अर्पित सिंघल और दिव्यांशु बोहरा ने नेतृत्व किया। रैली शास्त्री सर्कल से शुरू होकर 12वीं रोड़, शनिश्चरजी का थान होते हुए जालोरी गेट पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक व शैक्षिक कार्यों से जुडऩे के लिए जागरूक किया गया।