जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर बारह स्थित वरूण पब्लिक स्कूल में श्री वरूण शिक्षण संस्थान और श्रीकृष्ण मुरारी प्रेम परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा के पांचवे दिन गुरुवार को कथा वाचक कृष्ण मुरारी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, पूतना उद्धार, कालिया मर्दन, माखन चोरी गोवर्धन पूजा आदि प्रसंगों को सुनाया।
भागवत कथा में आज भगवान श्रीकृष्ण एवं बलराम का नामकरण संस्कार हुआ। साथ ही ठाकुरजी को छप्पन भोग अर्पित कर मधुर भजनों से मनुहार की गई। भक्तों को माखन मिश्री भी वितरित की गई। शुक्रवार को रुक्मणि विवाह मनाया जाएगा।