जोधपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के अध्यक्ष जगदीश जाट के नेतृत्व में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के नाम एडिशनल प्राचार्य डॉ. योगिराज जोशी को यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों की सेवा अभिवृद्धि को लेकर ज्ञापन दिया गया।
अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में लगभग 700 यूटीबी पर नर्सिंग अधिकारी कार्यरत है जिनका एक्सटेंशन दिसंबर माह में समाप्त हो रहा है। करीबन 1000 नर्सिंग अधिकारी पद रिक्त, मथुरादास अस्पताल के आधे डिपार्टमेंट यूटीबी नर्सिंग अधिकारी बिना संचालित होने की स्थिति में नहीं है। मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में अभी भी करीबन 1000 स्टाफ की कमी है तथा अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहे है। मथुरादास माथुर जैसे अस्पताल में बिना इन कार्मिकों के आधे से ज्यादा डिपार्टमेंट बंद करने तक की नौबत आ सकती ह क्योंकि करीबन 400 यूटीबी नर्सिंग अधिकारी वहां सेवा दे रहे है। राजस्थान में वापिस कॉविड महामारी के केस आ रहे है। इसलिए इन कर्मचारियों की अतिआवश्यकता है।