जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड्स, जोधपुर मंडल की पांचवी जिला रैली का रेलवे स्टेडियम जोधपुर में आयोजन किया गया।जिला रैली के समापन समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष दीपशिखा सिंह के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर रंगारंग कैंप फायर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट गाइड परिवार के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। रैली में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के प्रोत्साहन के लिए राज्य संगठन जयपुर, महिला कल्याण संगठन जोधपुर तथा रेलवे एम्पलाइज कोऑपरेटिव बैंकिंग सोसायटी द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन के लिए विशेष पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने बताया कि रैली में 220 स्काउट गाइड रोवर, रेंजर, कब, बुलबुल एवं लीडर्स ने भाग लिया। रैली में स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत फेस पेंटिंग, कैंप क्राफ्ट, क्विज, रेंडम फोटो, पायनियरिंग, कैंप फायर, अनुमान लगाना, प्राथमिक चिकित्सा के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत देश के विभिन्न भागों एवं प्रांतो से संबंधित सांस्कृतिक झांकियां का प्रदर्शन प्रेजेंट शो झांकियां निकालकर किया गया।जिला आयुक्त एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रैली को आउटिंग एवं ट्रैकिंग के संदर्भ में ओसियां विजिट कराया गया जिसमें ट्रेकिंग के साथ बच्चों मे कला कौशल एवं स्किल डेवलपमेंट के संदर्भ में लीडर्स द्वारा स्काउटिंग की बहु उपयोगी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर महिला समिति की उपाध्यक्षा संजना जैन, प्रियंका भाकर सहित रेलवे महिला कल्याण संगठन की समस्त पदाधिकारी, रेलवे अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य संगठन के सहायक राज्य सचिव बलवीर सिंह वर्मा, दोनों मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।