जोधपुर। मुस्कान ग्रुप द्वारा नांदड़ी स्थित दादा-दादी वृद्धाश्रम में निर्वासित वृद्धजनों को सर्दी को देखते हुए दूध-जलेबी का भोग लगाकर प्रसादी की गई तथा सर्दी के बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के ऊनी वस्त्र भेंट किए गए।कार्यक्रम संयोजक बृजेश नेपालिया ने बताया कि मुस्कान ग्रुप कोर समिति सदस्य राजेश्वरी माथुर बेबी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भगवान चन्द्र माथुर, इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर, राजेश्वरी माथुर, मधुबाला, वीणा माथुर, डाक्टर आभा माथुर, मुकेश माथुर, नटवर माथुर, अनिल माथुर, बिंदु माथुर की उपस्थिति रही। उनके सहयोग से वृद्धजनों को ऋतुनुसार दूध जलेबी, तिल के लड्डू गजक आदि पौष्टिक भोजन के साथ मिष्ठान, फल, बिस्कुट, नमकीन, अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री सहित विभिन्न प्रकार के ऊनी वस्त्र भेंट किए गए। उन सबका एकाकीपन दूर करने के लिए उनके साथ समय व्यतीत करके भजन कीर्तन कर ज्ञान चर्चा की गई। मुस्कान ग्रुप संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए सभी वृद्धाश्रम में निर्वासित वृद्धजनों के एकाकीपन दूर करने के लिए निरंतर सवांद किया जाता है और नित नए अभिनव प्रयोग किए जाते है जिससे वृद्धाश्रम में निर्वासित वृद्धजनों में खोए हुए आत्म विश्वास को पुन लौटाने में मदद मिलती है।