जोधपुर। भारतीय अर्थशास्त्र संघ एवं गिरी विकास अध्ययन संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में भारत में विकास की अवधारणा के भावी मुद्दे एवं संभावना विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मारवाड़ के शिक्षाविद डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने राजस्थानी भाषा एवं परिधान में व्याख्यान देकर राज्य का प्रतिनिधित्व किया।डॉ. श्रीमाली ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के तकनीकी सत्र में नई शिक्षा नीति के विशेष संदर्भ में व्यावसायिक शिक्षा का आर्थिक एवं शैक्षिक परिदृश्य संबंधी उपविषय पर अपने शोधपत्र को प्रस्तुत किया। डॉ. श्रीमाली का शोध पत्र इंडियन स्टैंडर्ड बुक में प्रकाशित होगा। इस अवसर पर डॉ. श्रीमाली को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय, भारतीय अर्थशास्त्र संघ के सचिव प्रो. डीके अस्थाना एवं गिरी विकास अध्ययन संस्थान के निर्देशक प्रो. प्रमोद कुमार ने शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विदित है कि सहशिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. श्रीमाली विश्विद्यालय के शिक्षा संकाय में प्रोफ़ेसर के पद पर कार्य कर रहे ह।