जोधपुर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अपराध नियंत्रण में सराहनीय कार्य करने वाले जोधपुर के 12 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट व 29 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।आदेश के तहत अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए जोधपुर रेंज के उप निरीक्षक जसवंतराम, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के उप निरीक्षक विशनाराम पुत्र भीखाराम, जिला विशेष शाखा जोधपुर पूर्व के एएसआइ पुनीत त्यागी, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के एएसआइ गोविंदराम पुत्र घेवरराम, एसएसबी जोधपुर के हेड कांस्टेबल सद्दीक मोहम्मद, पुलिस लाइन जोधपुर के हेड कांस्टेबल जसवंतसिंह, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के हेड कांस्टेबल चतुरसिंह, राणीदान, आइदानराम, यातायात पुलिस जोधपुर के कांस्टेबल कन्हैयालाल, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कांस्टेबल मदनसिंह व बाबूलाल का चयन किया गया है। वहीं, उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर के निरीक्षक चक्रवर्तीसिंह व पुलिस लाइन जोधपुर के निरीक्षक धू्रवप्रसाद, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के एएसआइ श्यामसिंह बिश्नोई, उदयमंदिर थाने के एएसआइ बींजाराम, मथानिया थाने के एएसआइ महीपाल, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के एएसआइ मोहनसिंह, आरपीटीसी जोधपुर के हेड कांस्टेबल साजिद अहमद, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के हेड कांस्टेबल बलवीरसिंह भाटी, कृष्ण कन्हैया, पुखराज, चंपालाल, आरपीटीसी के कांस्टेबल इन्द्रसिंह, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कांस्टेबल रेवंताराम, भंवराराम, श्यामसिंह, कमल किशोर, छगनाराम, शोभसिंह, पूरण बहादुर, आनंदसिंह, नवाब अली, बाबूराम, भंवरलाल, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के उम्मेदसिंह, सुबान खान, घेवरराम, भागीरथ, शैलजा और सीआइडी (सीबी) जोधपुर डिस्कॉम बींजराज का चयन किया गया है।