3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

उम्मेद क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर तुषार जुल्स जमाएंगे रंग

जोधपुर। उम्मेद क्लब में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां रविवार को रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष हंसराज बाहेती ने बताया कि इस कार्यक्रम में संगीत, नाच-गाने, रंगबिरंगी रोशनी, क्रेकर शो के साथ कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। नववर्ष का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है इसलिए इस वर्ष इसे विशेष रूप से अलग तरह से मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष क्लब के इतिहास में पहली बार ख्यातिप्राप्त कलाकार मुम्बई से तुषार जुल्स अपनी कला, संगीत एवं नृत्य का जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम के अंत मे लक्की ड्रॉ खोला जाएगा तथा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
क्लब के मानद् सचिव कपिल गुप्ता ने बताया कि कि नववर्ष की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब को रंगबिरंगी लाइटो से सजाया जाएगा। साथ ही सदस्य विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी लेंगे जिससे क्लब सदस्य और परिवार के लिए एक यादगार शाम बन सके। प्रसिद्व गायक कलाकार तुषार जुल्स मुम्बई से अपने बैण्ड के साथ अपनी जादूई आवाज से कार्यक्रम की शान बढ़ाएंगे। तुषार जुल्स यूरेका के मुख्य गायक है और उन्होंने ब्लैक, सांवरिया और डेल्ही बेली जैसी कई बॉलीवुड फिल्मो में बैकग्राउंड संगीत दिए है। तुषार जुल्स का संबंध प्रख्यात किराना घराने से है। उन्होंने संगीत की शिक्षा दीक्षा किराना घराने के पंडित रमेश जुले से प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर खुश्बू नन्दवानी द्वारा किया जाएगा एवं डीजे का संचालन डीजे विशाल करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में उम्मेद क्लब क्लब के कोषाध्यक्ष प्रेम जैन व कार्यकारिणी एवं उपसमितियों के सदस्य रमेश जैन, मोनिका चौहान, आनन्द सिंह मेवाड़ा, रवि जैन, रिंकु सहगल, जगदीश कच्छवाहा, दिनेश लोढ़ा जुटे हुए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles