जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा सुगन आईटीआई फलोदी में उज्जवल भारत पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन समारोह नगर परिषद फलोदी के सभापति पन्नालाल व्यास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थानी नृत्य, विचित्र वेशभूषा, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी के सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए व्यास ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करे। प्रदर्शनी मे आज़ादी के महानायक, स्वतन्त्रता सेनानियों, एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गति शक्ति, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, नई शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का संगम एक साथ प्रदर्शनी के माध्यम से जानने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर जिला परिषद फलोदी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल सिंह ने युवा भारत रजिस्ट्रेशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सीमा बत्रा ने पोषण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दी। दीनदयाल उपाध्याय एसएचटीआर के संस्था प्रधान संजय देवड़ा ने स्किल योजना पर ज्ञानवर्धक जानकारी पर प्रदान की। साथ ही देवड़ा ने बताया कि जल संरक्षण पर्यावरण व प्रदर्शनी के उद्देश्यों की अधिक से अधिक जानकारी लें और सभी के साथ साझा करें। युवा अपने जीवन की सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए निरंतर प्रयास करे। देश तेज गति से विकास कर रहा है, सभी मिलकर देश के विकास में अपना योगदान दें। शुरुआत में अतिथियों का स्वागत केंद्रीय संचार ब्यूरो के केआर सोनी ने की।