जोधपुर। जोधपुर की प्रीति गोटेचा ने 15 राज्यों से आई अलग-अलग प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए मिसेज राजस्थान का खिताब जीता है। इससे जोधपुर ही नही बल्कि पूरे राजस्थान के लोग खुद पर गर्व कर रहे है।दिल्ली में आयोजित प्राइड ऑफ इंडिया 2023 प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया का खिताब जीतने के बाद जोधपुर पहुंचने पर उनका जोधपुर वासियों और परिवार के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में जगह बनाने वाली जोधपुर की बेटी प्रीति गोटेचा द्वारा जीते गए इस खिताब के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। दिल्ली में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसी शो में प्रीति गोटेचा ने अपनी मेहनत और लगन से मिसेज इंडिया में जगह बनाकर कामयाबी हासिल की है। प्रीति ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि शो का सफर काफी अच्छा रहा और बहुत ही सीखने को मिला।