जोधपुर। हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के तहत हार्टफुलनेस संस्थान ने पंचायत समिति लूणी की धींगाणा ग्राम पंचायत के कमलेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया।
संचेतना अधिकार मंच संयोजक सोहनलाल पंवार ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षक प्रवीण सिंह, लिखमाराम, संतोष ने ध्यान की महत्ता बताते हुए कहा कि तनाव मुक्ति तथा सामान्य जीवन जीने की कला तथा स्वयं को जानने के साथ प्रेम, करुणा, दया, समरसता और विश्व बंधुत्व को बढ़ाने के लिए वर्तमान समय में ध्यान का महत्व बढ़ा है। इसी उद्देश्य को लेकर मानव मात्र के कल्याण के लिए हार्टफुलनेस संस्था निशुल्क ध्यान शिविर आयोजित कर रही है। धींगाणा ग्राम पंचायत के सरपंच बीरबल राम विश्नोई तथा ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिनों तक तनाव मुक्ति तथा ध्यान के द्वारा ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया। सरपंच विश्नोई ने दक्ष प्रशिक्षक एवं आगंतुको का आभार व्यक्त किया।